अलवर.कोरोना काल में लोगों का आवागमन में सुविधा हो, इसके लिए रोडवेज ने बसों का संचालन शुरू किया है. लेकिन रोडवेज की बसें अब परेशानी बन रही है. दरअसल, हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में बस चालक और परिचालक पॉजिटिव मिले हैं. इसमें स्वास्थ्य विभाग प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है.
अलवर केंद्रीय बस स्टैंड से दो डिपो संचालित होते हैं. इसमें अलवर आगार और मत्स्य डिपो शामिल हैं. दोनों डिपो की तीन सौ के आसपास बसें राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब सहित विभिन्न राज्यों के रूटों पर संचालित होती हैं. कोरोना काल में लोगों को आने-जाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसलिए रोडवेज की तरफ से बसों का संचालन शुरू किया गया.
डिमांड के अनुसार रोडवेज की तरफ से लगातार बसें चलाई जा रही हैं, लेकिन अब यह बसें प्रशासन के लिए परेशानी बन रही है. हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में रोडवेज के 50 से अधिक चालक परिचालक पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी का इलाज शुरू कर दिया है.