राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Alwar BJP: गौतस्करी पर रोक लगाए सरकार, ज्ञानदेव आहूजा ने वसुंधरा राजे को शक्ति प्रदर्शन न करने की दी सलाह - शक्ति प्रदर्शन न करें वसुंधरा राजे बोले ज्ञानदेव

भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने पत्रकार वार्ता के दौरान भरतपुर की घटना को गलत ठहराया है. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना के पीछे की पृष्ठभूमि गौतस्करी को रोकने के लिए भी सरकार से कहा है. उन्होंने अपनी पार्टी की नेता वसुंधरा राजे को भी शक्ति प्रदर्शन न करने की सलाह दी है.

government ban cow smuggling gyandev ahuja
गौतस्करी पर रोक लगाए सरकार, ज्ञानदेव आहूजा

By

Published : Mar 1, 2023, 7:39 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 7:59 PM IST

गौतस्करी पर रोक लगाए सरकार-ज्ञानदेव आहूजा

अलवर। भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने बुधवार को अलवर के सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरान भरतपुर के युवाओं के साथ हुई घटना को गलत ठहराते हुए कहा कि सरकार को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सबसे पहले गौतस्करी को रोकना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं. उनको ऐसा नहीं करना चाहिए.

सरकार का हिंदू संगठनों पर आरोप लगाना गलतःअलवर के सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरान रामगढ़ के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने भरतपुर के युवाओं के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की घटना गलत है. घटना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही इस तरह की घटना के पीछे का कारण भी सरकार को देखना चाहिए. गौतस्करी पर सरकार को लगाम लगानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार हिंदू संगठनों पर आरोप लगा रही है, जो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि ओवैसी जैसे नेताओं पर भी बैन लगना चाहिए. ऐसे लोग समाज में हमेशा नफरत फैलाने का काम करते हैं.उन्होंने कहा कि जाति विशेष के लोगों को ओवेसी भड़काते हैं व गलत बयान देते हैं. उनके बयानों पर रोक लगनी चाहिए.

Also Read: नासिर जुनैद हत्याकांड और वसुंधरा राजे से संबंधित ये खबरें भी पढ़ें...

वसुंधरा राजे को भी दी सलाहः इसको साथ ही उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं. उनको शक्ति प्रदर्शन नहीं करना चाहिए. यह पार्टी व उनके दोनों के हित में नहीं है. शादी समारोह में जाने का मौका हो या किसी शोक सभा में जाने की बात हो वसुंधरा राजे की तरफ से शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है. वो अपने जन्मदिन को भी शक्ति प्रदर्शन के रूप में देख रही हैं. पार्टी का जो फैसला होगा वो आगे सभी को मंजूर होगा. ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि पार्टी की तरफ से सर्वे किया जा रहा है. रामगढ़ में ऐसे उम्मीदवार को पार्टी चुनाव मैदान में उतारेगी , जो क्षेत्र में गौतस्करी पर लगाम लगा सके. लव जिहाद व हिंदुओं पर होने वाले हमले रोक सके. साथ ही जमीनों पर कब्जे सहित अन्य गतिविधियों पर भी रोक लगा सके. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में हो रहे कामों को रोका जा रहा है. जलदाय विभाग के अधिकारी टेंडर कैंसिल कर रहे हैं. ऐसे में जिले में पाइप लाइन बिछाने, टंकी बनाने सहित अन्य कार्य धीमी गति से चल रहें हैं. सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.

Last Updated : Mar 1, 2023, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details