अलवर. जिले में भाजपा मंडल सशक्त कार्यक्रम के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय सिंह नरूका कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपनी बातों से भटक गए. उन्होंने कहा कि हम लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए राजनीति में आते हैं. राजनीति में आना कोई देश सेवा नहीं है. इसके लिए हम वेतन लेते हैं.
अलवर में भाजपा के सशक्त मण्डल का कार्यक्रम चल रहे हैं. इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नरूका (Alwar BJP District President Sanjay Naruka) कार्यकताओं की बैठक लेते हए विषय से भटक कर अपनी भड़ास निकालने लग गए.
अलवर बीजेपी जिलाध्यक्ष ये क्या कह गए उन्होंने कहा कि विधायक और सांसद कोई देश सेवा नहीं कर रहे हैं. देश सेवा तो संत-महात्मा करते हैं. नेता तो वेतन लेते हैं. फिर वो देश सेवा कैसे हुई. उन्होंने कहा कि हम निस्वार्थ भाव से काम नहीं कर रहे हैं. हम सभी निजी स्वार्थ से राजनीति में आते हैं और उसी स्वार्थ के अनुसार काम करते हैं.
यह भी पढ़ें.Panchayat Election 2021: कांग्रेस के प्रदर्शन से खुश हुए खाचरियावास, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को दिलाया "वो" बयान याद, पूछा- बताएं अब क्या रखें आपका नाम!
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे हम परिवार में एक दूसरे के काम आते हैं. उसी तरह से भाजपा भी एक परिवार है और परिवार की तरह भाजपा में भी सभी एक दूसरे के मुसीबत में काम आते हैं. संजय नरुका का यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनका बयान राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.