अलवर. भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर मनाए जा रहे सप्ताह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को युवा मोर्चा की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह रक्तदान शिविर माखनलाल चैरिटेबल ट्रस्ट और ब्लड बैंक में रखा गया. वहीं, बुधवार को ये शिविर जीवनधारा संस्थान में आयोजित किया जायेगा.
भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने बताया कि पूरा देश एक ऐसे कर्म योद्धा का जन्मदिन मना रहा है. जिसने धारा 370, ट्रिपल तलाक और राम मंदिर जैसे मुद्दों पर जन भावनाओं के अनुरूप फैसला लिया और पूरे देश को राजनीतिक साहस का परिचय दिया.
पढ़ें-विधायक कैलाश त्रिवेदी और रफीक खान की बिगड़ी तबीयत, SMS अस्पताल के ICU में भर्ती
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम सप्ताह की शुरुआत सोमवार से हुई. पहले दिन महिला मोर्चा की ओर से स्लाइड शो रखा गया और आगे ओबीसी मोर्चा और किसान मोर्चा की ओर से प्रत्येक बूथ पर पौधारोपण का कार्यक्रम होगा. जिससे आने वाले समय में वातावरण शुद्ध रहे, इसके लिए सैकड़ों पौधे लगाए जाएंगे.
इसके अलावा एससी मोर्चा की ओर से विकलांगों के लिए सहायतार्थ शिविर का आयोजन भी इस सप्ताह के दौरान किया जाएगा. अध्यक्ष ने कहा कि जितना भी 2 दिन में रक्तदान किया जाएगा. वह सभी ब्लड बैंक और हॉस्पिटलों में पहुंचाया जाएगा, जो जरूरतमंद लोगों के काम आएगा.