अलवर.बहरोड विधायक बलजीत यादव के खिलाफ बीजेपी पार्टी ने हल्ला बोल दिया है. शनिवार को यह विरोध प्रदर्शन दौरान बहरोड कस्बे के शक्ति विहार कॉलोनी से शुरू हुआ. इसके बाद सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मुख्य मार्ग से होते हुए विरोध जताते हुए रैली निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचे थे.
ये भी पढ़ेंःजनाक्रोश महाघेराव में भीड़ नहीं जुटा पाई भाजपा, अशोक गहलोत को बताया वादा तोड़ने वाला जादूगर
स्लोगन लिखकर की जमकर नारेबाजीःइस दौरान विधायक के खिलाफ तख्तियों पर स्लोगन लिखकर जमकर नारेबाजी की गई. लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी नेत्री डॉक्टर शानू यादव ने कहा कि पिछले चार साल में बहरोड़ की जनता विधायक के कर्मों से त्रस्त है. हर तरफ भ्रष्टाचार, अपराध फैल चुका है. कार्यक्रम के आयोजक रोहिताश यादव ने कहा कि बहरोड विधायक के हर काम में भ्रष्टाचार है. चाहे वो सड़क का काम हो या फिर स्कूलों में बच्चों की खेल किट का मामला हो. अपराध चरम सीमा पर है भ्रष्टाचार, लूटपाट की वारदात से आमजन परेशान हो चुका है और वह काले कपड़े पहनकर जनता को बेवकूफ बना रहा है.
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापनः रैली के बाद राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया. इस दौरान बीजेपी नेता महेंद्र यादव, नीलम यादव, ओम यादव, संजय मीर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे. लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी नेत्री डॉक्टर शानू यादव ने विधायक के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा चारो तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. वहीं कार्यक्रम के आयोजक रोहिताश यादव ने भी बहरोड विधायक पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने कहा आज जनता विधायक क्रिया कलापों से परेशान हो चुकी है. विधायक जनता की आवाज तक नहीं सुन रहे हैं. काले कपड़े पहनकर सिर्फ दिखावा करते घूम रहे हैं.