बानसूर (अलवर).बानसूर के गांव मुंगलपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां बाइक और स्कार्पियो गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार महिला और दो साल के बच्चे की हालत नाजुक होने के चलते एम्बुलेंस से कोटपूतली रेफर कर दिया गया है.
वहीं हादसे की सूचना के बाद हरसौरा थानाधिकारी चांद सिंह राठौड़ और बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. ग्रामीणों ने बताया कि महिला बाइक सवार से लिफ्ट लेकर अपने बच्चे के साथ जा रही थी. वहीं हादसे में बाइक सवार मृतक की पहचान मोनू के रूप में हुई है, जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.