राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः अपराधियों के खिलाफ  एक्शन मोड में भिवाड़ी पुलिस...होटल, मॉल, सिनेमा हॉल में चलाया सर्च अभियान

अलवर जिले के भिवाड़ी में अपराधिक प्रवृत्ति और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अब पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. बता दें कि शनिवार को भिवाड़ी पुलिस ने मॉल, सिनेमा घर और होटल में गहन सर्च अभियान चलाया.

Bhiwadi police action mode against criminals, alwar news, अलवर न्यूज
अपराधियों के खिलाफ भिवाड़ी पुलिस एक्शन मोड में

By

Published : Dec 7, 2019, 9:55 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).जिले के भिवाड़ी उपखंड में शनिवार को पुलिस एक्शन में नजर आई. बता दें कि अपराधिक प्रवृत्ति और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने सघन चेंकिग अभियान चलाया.

अपराधियों के खिलाफ भिवाड़ी पुलिस एक्शन मोड में

वहीं पुलिस ने मॉल, सिनेमा हॉल, ढाबे, होटल आदि में गहन सर्च अभियान चलाते हुए कार्रवाई की. इस सर्च अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक सहित फूलबाग थानाधिकारी मौजूद रहे. पुलिस ने सभी सिनेमा हॉल में मूवी देख कर लौट रहे लोगों के आईडी कार्ड और जरूरी दस्तावेज चेक किए. वहीं होटल आदि में ठहरे हुए लोगों की जरूरी दस्तावेज जांच करते हुए उनके रिकॉर्ड के बारे में जानकारी ली.

पढ़ेंःअलवरः स्टेट हाईवे 25 को किया लोगों ने जाम, कहा- नहीं महसूस कर रहे हैं खुद को सुरक्षित

गौरतलब है की भिवाड़ी में आपराधिक किस्म के लोग पूर्व में फरारी काट चुके हैं, जिसमें विनोद पांचाल मुख्य आरोपी रहा है. इसी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने 2 दिन पूर्व आदेश जारी किए हैं कि किराएदार आदि का वेरिफिकेशन कराया जाना जरूरी है. अन्यथा मकान मालिक और कॉलोनी मालिक आदि के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ेंःनगर परिषद चुनाव में कांग्रेस का बना बोर्ड, शीशराम तंवर के सिर सजा सभापति का ताज

इसी कड़ी में पुलिस लगातार सर्च अभियान चलाते हुए आपराधिक किस्म के लोगों के खिलाफ अभियान तेज किए हुए हैं. बहरहाल सर्च अभियान के तहत कोई आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति और कोई संदिग्ध तो पकड़ में नहीं आया, लेकिन आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में भय का माहौल जरूर बना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details