राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के चूड़ी मार्केट में दुकानों को देखने के लिए लगी भारी भीड़... - jamkal department in alwar

अलवर में दिवाली की रात चूड़ी की दुकानों में भीषण आग लग गई थी, जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ था. इसी दौरान मंगलवार को बाजार खुलने के साथ ही घटनास्थल को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. जिसमें कुछ लोग वीडियो बनाते हुए दिखाई दिए तो कुछ लोग घटनास्थल की फोटो लेते हुए नजर आए.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, alwar news, rajasthan news
जिले में चूड़ी मार्केट में दुकानों को देखने के लिए लगी भारी भीड़

By

Published : Nov 17, 2020, 10:49 PM IST

अलवर.जिले के चूड़ी मार्केट में दिवाली के दिन भीषण हादसा हुआ था, जिसमें अचानक साड़ी की दुकानों से आग की लपटें दिखाई देने लगी थी. इसी के साथ आग लगने से 15 से अधिक दुकानें आग में जल गई थी. वहीं 46 घंटे बाद आग पर पूरी तरीके से ही काबू पाया गया था.

जिले में चूड़ी मार्केट में दुकानों को देखने के लिए लगी भारी भीड़

बता दें कि दिवाली के त्यौहार के बाद मंगलवार से बाजार खुलने लगे हैं. वहीं शादियों के चलते बाजार में खासी भीड़ नजर आ रही है, साथ ही घटना स्थल पर पुलिसकर्मी तैनात हैं क्योंकि भवन गिराउ स्थिति में हो रहा है. ऐसे में किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. साथ ही लोगों के भवन को आसपास के क्षेत्र से दूर रखा जा रहा है. साथ ही पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग भी की गई है, लेकिन उसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

बता दें कि चूड़ी मार्केट में घटनास्थल दर्शनीय स्थल बन चुका है. कुछ लोग घटनास्थल देखने के लिए पहुंच रहे हैं तो कुछ उस जगह की फोटो में वीडियो ले रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दिए.

पढ़ें:कोठारी नदी में केमिकल छोड़े जाने से लोगों में आक्रोश..जेसीबी से हटाया सर्विस सेंटर का पाइप

हालांकि पुलिस की तरफ से लगातार लोगों को दूर रहने की सलाह दी जा रही है. साथ ही शहर में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. दूसरी तरफ व्यापारी संगठनों की तरफ से लगातार घटना के बाद कई बड़े फैसले लेने की तैयारी चल रही है. व्यापारियों की मानें तो अतिक्रमण रोकने के साथ ही अवैध निर्माण को लेकर भी प्रशासन को ज्ञापन देने की तैयारी है. साथ ही पुलिस व प्रशासन से चूड़ी मार्केट का स्थाई समाधान निकालने के लिए भी व्यापारी ने कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details