भिवाड़ी (अलवर).निजी बिल्डर के स्टेट मैनेजर पर हुए जानलेवा हमले में फूल बाग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि 9 फरवरी की रात को स्टेट मैनेजर पर जानलेवा हमला हुआ था.
स्टेट मैनेजर पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार फूलबाग थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि बिल्डर की साइट कृष औरा में एक सब्जी की दुकान करने वाले दुकानदार से विवाद चल रहा था. जिसको लेकर बिल्डर की तरफ से पुलिस को भी शिकायत दी गई थी.
वहीं, गत दिनों पावर ग्रिड के सामने स्टेट हाईवे 25 पर ड्यूटी पूरी कर घर लौटते समय रास्ते में कुछ अज्ञात बदमाशों ने स्टेट मैनेजर राजू को रोक लिया और लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल पड़े राजू के परिजनों को सूचना दी और परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने सबसे पहले घायल राजू को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.
पढ़ेंः बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड : कोर्ट ने पपला गुर्जर को 24 फरवरी तक भेजा जेल
घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची फूलबाग थाना पुलिस ने सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया. वही बिल्डर की ओर से सीनियर मेंटिनेस मैनेजर सुनंदा चौधरी ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया. मामले फूलबाग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया की सोनू का चाल चलन और रिकॉर्ड अच्छा नहीं है.
इसी के चलते पुलिस ने भी बिल्डर को हिदायत दी थी. कि वह उसकी दुकान वहां से बंद कराएं. लेकिन उस समय बिल्डर की ओर से गंभीरता नही लिया. लेकिन इसी बीच यह घटना हो गई.
बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया साथ ही आगे के लिए पूछताछ भी कर रही है. वहीं, दूसरी और गंभीर रूप से घायल स्टेट मैनेजर राजू के हाथ में फैक्चर बताया गया है वह खतरा खतरे से बाहर बताया गया है पुलिस की जांच अभी जारी है.