अलवर.कोरोना के खौफ के बीच अब बर्ड फ्लू की दस्तक लगातार प्रशासन की चिंता बढ़ा रही है. प्रदेश के 6 जिलों में अब तक 500 से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है. ऐसे में अलवर जिले में लगातार वन विभाग और पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर है. जिले में कंट्रोल रूम शुरू हो चुका है. साथ ही पानी के वाटर प्वाइंटों पर नजर रखी जा रही है.
अलवर में अन्य जगहों की तुलना में जंगल क्षेत्र ज्यादा है. राजस्थान में अब तक बर्ड फ्लू (bird flu in Rajasthan) से 600 से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के 6 जिलों में कौओं की मौत (Crows dead in Rajasthan) के मामले सामने आए हैं. डॉक्टरी जांच में बर्ड फ्लू का कम पावर स्ट्रेन मिला है, जो ज्यादा घातक नहीं है. वहीं अलवर में अब तक बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं आया है. ऐसे में थोड़ी राहत की बात है लेकिन उसके बाद भी लगातार एहतियातन सावधानी बरती जा रही है.
तिजारा, किशनगढ़बास, बहरोड़, अलवर सदर, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़ रेंज के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. वन विभाग की तरफ से वाटर प्वाइंटों पर नजर रखी जा रही है. अभी तक जिन जगहों पर पक्षियों की मौत के मामले सामने आए हैं, उनमें अधिकांश वाटर प्वाइंटों है. इसलिए सरिस्का सहित पूरे जिले में वाटर प्वाइंटों पर नजर रखी जा रही है.