अलवर. जिले के विशिष्ट न्यायालय पॉक्सो कोर्ट नंबर 3 राजेंद्र प्रसाद शर्मा की अदालत ने मंगलवार को विवाहिता से दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को दो अलग-अलग धाराओं में 10 साल का कठोर कारावास की सजा सुनाई. साथ ही आरोपी को पचास हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी ने विवाहिता को घर के अंदर मुंह बांधकर रेप की घटना को अंजाम दिया था. पोक्सो एक्ट अदालत नंबर 3 के विशिष्ट लोक अभियोजक राजकुमार गंगावत ने बताया कि पीड़िता के पति की ओर से उद्योग नगर थाने में 26 जुलाई को 2018 को एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पीड़िता का पति 25 तारीख की शाम को जब वह अपने घर गया तो अंदर से गेट बंद था और पत्नी का मुंह चुन्नी से बंधा हुआ था. पत्नी ने बताया कि हाल नगली मेगा मूलनिवासी नूनिया खेरली थाना खेरली समय सिंह पुत्र सोहनलाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया है.