अलवर. सदर थाना क्षेत्र में सौतेले पिता का बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट की ओर से आरोपी को सजा सुनाई गई है. जानकारी के अनुसार 24 जुलाई 2016 को पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें पीड़िता की मां ने बताया था कि उसके पहले पति की मौत होने के बाद उसने दूसरी शादी कर ली थी. इसके बाद वह दूसरे पति और दोनों बेटियों के साथ रहती है. इस दौरान उसके दूसरे पति ने उसकी बड़ी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसकी छोटी बेटी को गायब कर दिया.
आरोपी ने पीड़िता की मां को उसकी छोटी बेटी को मारने और उसे गायब करने की धमकी दी और बड़ी बेटी का देह शोषण करता रहा. आखिरकार उसकी करतूतों से तंग आकर पीड़िता की मां ने मुकदमा दर्ज करवाया था. इसके बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया था. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद आरोपी को दोषी मानते हुए इस मामले में कोर्ट ने सौतेले पिता को मंगलवार को 10 साल का कारावास और 25 हजार का जुर्माना लगाया है.