बहरोड़ (अलवर).नीमराणा के रेवाना गांव में 2018 में दबिश के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो जाने के मामले में मंगलवार को नीमराणा पुलिस ने हरियाणा के हिस्ट्रीशीटर महेश रेवाना को जेल से प्रोटेस्ट वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी ने नीमराणा के पूर्व थाना अधिकारी रहे अजय सिंह पर फायरिंग की थी.
थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी अमनदीप कपूर के निर्देश पर बदमाशों की धरपकड़ अभियान के तहत मंगलवार को बदमाश महेश उर्फ बोचा को गिरफ्तार किया है. समुंदर सिंह निवाशी रेवाना नीमराणा ने 16 फरवरी 2018 में मामला दर्ज कराया था कि रेवाना गांव के महेश उर्फ बोचा ने मेरे घर पर अपने साथियों के साथ हथियारों के दम पर तोड़फोड़ कर फायरिंग की और जान से मारने की धमकी दी थी. जिसका मामला नीमराणा थाने में दर्ज करा दिया था.