अलवर.अलवर के टपूकड़ा थाना क्षेत्र के नाखनोल में ट्रैक्टर और टेंपो में बुधवार सुबह जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इसमें करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. सभी घायलों को टपूकड़ा अस्पताल से भर्ती कराया गया है. इनमें से दो महिलाओं को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. जबकि अन्य लोगों का इलाज टपूकड़ा अस्पताल में चल रहा है. सभी घायल लोग एक ही परिवार के है.
ये भी पढ़ेंःबाड़मेर में बोलेरो और बाइक की भिड़ंत... एक की मौत
एक ही परिवार के थे सभी लोगः एक ही परिवार के कुछ लोग घर से टेंपो में बैठकर खेत में लावणी के लिए जा रहे थे. घर से कुछ दूरी पर रास्ते में तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने सामने से टेंपो में टक्कर मार दी. इस दौरान टेंपो में बैठे करीब आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसे में मौके पर बिस्मिल्लाह नाम के युवक की मौत हो गई. जैसे ही सड़क हादसा हुआ, उसके बाद टेंपो में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी.
ट्रैक्टर चालक मौके से फरारःएक्सीडेंट की सूचना मिलते ही टपूकड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को टपूकड़ा अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से गंभीर स्थिति होने के चलते दो महिलाओं को अलवर रेफर कर दिया है. इस हादसे के दौरान मौके पर बिस्मिल्लाह नाम के युवक की मौत हो गई. उसे टपूकड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. घायल व मृतकों के परिजन समसूदीन ने बताया की अपने घर से टेंपो में बैठकर लावणी के लिए जा रहे थे, तभी अचानक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी.