अलवर. जिले के रामगढ़ कस्बे में नेशनल हाईवे पर 30 नवंबर को बारातियों से भरी बोलेरो कार 25 फिट गड्ढे में गिर गई थी. इस हादसे में घायल हुए एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है. जानकारी के अनुसार, 30 नवंबर को नंगली अलावड़ा से नगर के लिए बारात गई थी.
30 नवंबर को बारातियों से भरी गाड़ी गड्ढे गिरी थी... पढ़ें:सड़क हादसा: रतलाम से पाली लौट रही बारातियों से भरी बोलेरो कंटेनर में घुसी, 2 लोगों की मौत, 5 घायल
इसी दौरान सिरमौर गांव के पास निर्माणाधीन दिल्ली मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोलेरो कार बेकाबू होकर 25 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी थी. हादसे में एक की सवारी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य लोग घायल हो गए थे. वाहन में करीब 9 व्यक्ति सवार थे. सभी घायलों को अलवर और जयपुर रैफर कर दिया गया था.
पढ़ें: अजमेर :तोरण के दौरान गानों पर झूम रहे थे बाराती, शराब के नशे में धुत चालक ने चढ़ा दी कार, 15 से अधिक घायल
हादसे में चिरंजी पुत्र पदम की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर में इलाज के दौरान राजेंद्र पुत्र रामकिशन निवासी सुनहैडा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. शुक्रवार का चालक लियाकत पुत्र सम्मी खान निवासी नंगली अलावड़ा ने भी दम तोड़ दिया. जिसके शव को रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मोर्चरी में रखवा दिया गया.