अलवर. किसान से रिश्वत मांगने के आरोप में एसीबी की टीम में पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. किसान ने एसीबी से पटवारी की शिकायत की थी. इस पर अलवर की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया और शुक्रवार को जयपुर के कोटपुतली में पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर के एसपी विजय सिंह ने बताया होशियार सिंह नाम के एक किसान ने शिकायत दी थी कि रामचंद्र सैनी नाम के एक पटवारी ने उसका नामकरण खोलने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. एसीबी की टीम ने इस पूरे मामले का सत्यापन कराया व मामला सही पाया गया. इसके बाद होशियार सिंह को विशेष शाही लगे नोट देकर भेजा गया.
पढ़ें:नागौर एसीबी का कारनामाः 1997 प्रकरण का 20 साल बाद पेश किया था चालान, अजमेर एसीबी कोर्ट ने अब चारों आरोपियों को किया डिस्चार्ज
कोटपुतली में शुक्रवार को दोपहर के समय होशियार सिंह ने रामचंद्र को रिश्वत की राशि दी. उसके बाद जैसे ही पटवारी रामचंद्र सैनी मौके से जाने लगा. उसी दौरान होशियार सिंह के इशारे पर एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया. उसके पास से रिश्वत के 15 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं. एसीबी की टीम पटवारी को लेकर तहसील पहुंची है. लगातार पटवारी से पूछताछ की जा रही है, साथ ही मामले में कार्रवाई की जा रही है.
एसपी विजय सिंह ने बताया कि पटवारी ने किसान का नामकरण खोलने के एवज में रिश्वत मांगी थी. पटवारी से पूछताछ की जा रही है. पटवारी कोटपुतली के खड़क नोगेडा गांव का रहने वाला है. हाल में कोटपूतली के देवता गांव में पटवारी तैनात था. इसके अन्य दस्तावेज व रिकॉर्ड भी चेक किए जा रहे हैं.