बहरोड़ (अलवर). जिले के 10 हजार के इनामी बदमाश वीरेंद्र उर्फ बबली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बबली एक साल पहले हमीदपुर गांव के विश्वास उर्फ चास की हत्या कर मौके से फरार हो गया था.
अलवरः बहरोड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - Reward of ten thousand arrested
बहरोड़ थाने के 10 हजार के इनामी बदमाश वीरेंद्र उर्फ बबली निवासी जागुवाश बहरोड़ को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है.
Reward of ten thousand arrested, alwar News , अलवर न्यूज
पढ़ेंःअलवर में मॉब लिंचिंग, बच्चा चोर समझ युवक को पीटा
रविवार को बहरोड़ पुलिस ने कोटपुतली के नारेहड़ा कलां से आरोपी को गिरफ्तार किया है. जयपुर रेंज एस सेगाथार के निर्देश पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बहरोड़ थाने के हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र उर्फ बबली पर 10 हजार का इनाम घोषित था. जो एक साल से फरार चल रहा था. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी. बता दे कि पकड़े गए बदमाश पर कई संगीन मामले दर्ज है.