अलवर. राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम की ओर से जिले के बुर्जा गांव के आई एस टी डी सेंटर में दिव्यांग बच्चों को कंप्यूटर व कशीदाकारी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 104 दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में कुल 58 बच्चों ने हिस्सा लिया है. बीती देर शाम जब हॉस्टल में छात्रों की हाजिरी प्रक्रिया चल रही थी. इसी दौरान क्रिकेट खेल रहे गांव के कुछ लड़कों की बॉल सेंटर के अंदर लैपटॉप में लग गई. इससे लैपटॉप क्षतिग्रस्त हो गया.
अलवर: दिव्यांगों के हॉस्टल में घुसकर मारपीट, वार्डन सहित 9 छात्र घायल
15 से 20 लोग ने हॉस्टल में मौजूद दिव्यांग छात्रों व वार्डन पर हमला कर दिया. इस घटना में हॉस्टल के वार्डन सहित करीब 9 दिव्यांग छात्र घायल हो गए.
गांव के लोगों ने दिव्यांगों के साथ कि मारपीट
जब दिव्यांग छात्रों ने क्रिकेट खेलने से मना किया, तो कहां सुनी शुरू हो गई कुछ देर बाद गांव के 15 से 20 लोग ने हॉस्टल में मौजूद दिव्यांग छात्रों व वार्डन पर हमला कर दिया. इस घटना में हॉस्टल के वार्डन सहित करीब 9 दिव्यांग छात्र घायल हो गए.
घायलों के इलाज के लिए जिले के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई है. वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी लोगों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है.