राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: अखिल भारतीय युवा कांग्रेस ने अलवर से की जन-जन अभियान की शुरुआत, ये है बड़ी वजह

अलवर अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की राजस्थान इकाई की बैठक आयोजित की गई. बैठक में यूथ कांग्रेस को मजबूत करने के लिए व राजस्थान सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अलवर से इस अभियान की शुरुआत की गई.

alwar news,  अलवर न्यूज़,  राजस्थान न्यूज,  rajasthan news
अखिल भारतीय युवा कांग्रेस ने अलवर से की जन-जन अभियान की शुरुआत

By

Published : Jul 10, 2020, 11:00 PM IST

अलवर. अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की राजस्थान इकाई की बैठक एक निजी होटल में आयोजित की गई. इस बैठक में राजस्थान के सह प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव मंजू टोंगड़ा, अलवर प्रभारी और महासचिव जगमोहन मीणा भी शामिल हुए. बैठक में यूथ कांग्रेस को मजबूत करने के लिए व राजस्थान सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अलवर से इस अभियान की शुरुआत की गई है.

अखिल भारतीय युवा कांग्रेस ने अलवर से की जन-जन अभियान की शुरुआत

इस दौरान बैठक में यूथ के कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे. बता दें कि इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई गईं. इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय सचिव मंजू टोंगड़ा ने कहा कि यूथ कांग्रेस को धरातल पर मजबूत की जाएगी ताकि पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हाथ मजबूत किए जा सके.

राष्ट्रीय सचिव टोंगड़ा ने भी कहा कि राजस्थान सरकार बेहतरीन काम कर रही है और इस काम को जन-जन तक पहुंचाना युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के युवा महासचिव जगमोहन मीणा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार जनहित में लगातार प्रयासरत है.

पढ़ें:अलवर की नवनियुक्त जिला कलेक्टर आनंदी ने संभाला पदभार

युवा कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह गहलोत सरकार के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के दो ब्लॉक अध्यक्ष और विधानसभा कमेटियां जल्द ही बनाई जाएंगी ताकि यूथ कांग्रेस को जमीनी स्तर पर और मजबूत किया जा सके.

जानकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम अलवर के बाद पूरे राजस्थान में आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा केंद्र सरकार की विफलताओं को भी जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीनबंधु शर्मा ने संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए कहा कि जिले में युवा कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता गहलोत सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में जुटा हुआ है और जिले में यूथ कांग्रेस को और मजबूत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details