राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में बेखौफ अवैध शराब माफिया, पुलिस टीम पर जानलेवा हमला

अलवर में अवैध शराब माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं. इस बात का अंदाजा इससे से लगाया जा सकता है कि, छापामार कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर ही माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Illegal liquor mafia attack Alwar
अलवर में बेखौफ अवैध शराब माफिया

By

Published : Aug 16, 2020, 10:23 PM IST

अलवर. जिले के उद्योग नगर क्षेत्र के बगड़ राजपूत गांव में अवैध शराब माफियाओं को पकड़ने गए एएसआई मनोहरलाल और उसके 2 साथी कांस्टेबलों की टीम पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया.

एमआईए थाना पुलिस की ओर से अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पर शराब माफियाओं ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों महेंद्र मीणा, सुमित और बनवारी लाल निवासी बगड़ राजपूत को गिरफ्तार किया है.

अलवर में बेखौफ अवैध शराब माफिया

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने राजकार्य में बाधा, पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला और सरकारी संपत्ति को नुकसान के साथ अवैध शराब का कारोबार करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में फरार अन्य लोगों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.

पढ़ें-अलवर : रामगढ़ में दो शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार...

डीएसपी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एमआईए थाने के एएसआई और 2 अन्य कांस्टेबल अवैध शराब विक्रेताओं के यहां दबिश देने गए थे. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था. हमले में एएसआई मनोहर लाल घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details