बहरोड़ (अलवर).दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 8 पर शेरपुर गांव के पास दो ट्रकों में देर रात अचानक आग लग गई. आग के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. नीमराणा ओर बहरोड़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई और इसके बाद करीब तीन घण्टे में आग पर काबू पाया गया. आग की वजह से हाइवे पर वाहनों को एक साइड से निकाला गया. जिसकी वजह से जाम नही लगा. दोनों ट्रक हाइवे की सर्विस लाइन पर साइड में खड़े हुए थे तब दोनों में अचानक आग लगी.
आग लगने में कारणों का अभी पता नही चल पाया हैं. लेकिन पुलिस में मौके पर पहुंच कर नीमराणा बहरोड़ की दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाने के बाद दोनों ट्रकों को क्रेन से सड़क से साइड में करवा दिया गया है जिससे कोई और हादसा होने का अंदेशा नही रहे. आग से किसी जन हानी की सूचना भी नही मिली है. आग से दोनो ट्रक जलकर खाक हो गए है. जिससे 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. एएसआई भीम सिंह ने बताया कि आग दोनों खड़े ट्रको में लगी है आग से कोई जनहानि नही हुई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और मार्ग सुचारू करवा दिया गया है. बता दें कि दो महीने पहले नीमराणा के कोलीला फ्लाई ओवर पर इसी तरह का हादसा देखने को मिला था.