अलवर.अखिल भारतीय ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी टपूकड़ा के गांव नवाब की ढाणी में पहुंचे. यहां उन्होंने राजस्थान कोर कमेटी में शामिल किए गए इमरान खान व स्थानीय लोगों से मुलाकात की. ओवैसी की राजस्थान में सक्रियता बढ़ने से कांग्रेस की चिंता बढ़ गई (Congress worries on Owaisi entry in Rajasthan) है. क्योंकि प्रदेश में मुस्लिम समुदाय कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है. मेवात क्षेत्र में कई सीटों पर हार जीत मेव समाज के हाथ में रहती है.
प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर ओवैसी की राजस्थान में सक्रियता बढ़ रही है. आगामी दिनों में ओवैसी राजस्थान में कई सभा व कार्यक्रमों में शामिल होंगे. प्रदेश में एक कोर कमेटी का गठन किया गया है. इस कोर कमेटी में टपूकड़ा के बड़ली की ढाणी में रहने वाले इमरान को भी शामिल किया गया है. इमरान खान व उसके परिवार से मिलने के लिए ओवैसी मंगलवार देर रात अचानक टपूकड़ा पहुंचे. इस मौके पर ओवैसी ने कहा कि आगामी दिनों में कुछ और कमेटियों का गठन किया जाएगा. उनके पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. चुनाव की तैयारी ग्राउंड स्तर पर शुरू हो चुकी है.