राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Owaisi in Mewat: ओवैसी ने राजस्थान सफर की अलवर से की शुरुआत...मेवात क्षेत्र में कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी - Owaisi in Mewat

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी टपूकड़ा के गांव नवाब की ढाणी में राजस्थान कोर कमेटी में शामिल किए गए इमरान खान से मिलने (Owaisi visit Mewat region in Rajasthan) अलवर पहुंचे. ओवैसी के मेवात क्षेत्र में जाने के कई राजनीतिक माइने निकाले जा रहे हैं. जानकारों का कहना है कि प्रदेश में ओवैसी की सक्रियता का चुनावी नुकसान कांग्रेस के वोट बैंक को हो सकता है. खुद ओवैसी ने भी कहा कि कोर कमेटी में मेवात क्षेत्र को जगह दी गई है और कई समितियों का गठन होना है.

AIMIM president Asaduddin Owaisi visit Mewat region in Rajasthan
ओवैसी ने राजस्थान सफर की अलवर से की शुरुआत...मेवात क्षेत्र में कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी

By

Published : Jun 1, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 11:46 PM IST

अलवर.अखिल भारतीय ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी टपूकड़ा के गांव नवाब की ढाणी में पहुंचे. यहां उन्होंने राजस्थान कोर कमेटी में शामिल किए गए इमरान खान व स्थानीय लोगों से मुलाकात की. ओवैसी की राजस्थान में सक्रियता बढ़ने से कांग्रेस की चिंता बढ़ गई (Congress worries on Owaisi entry in Rajasthan) है. क्योंकि प्रदेश में मुस्लिम समुदाय कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है. मेवात क्षेत्र में कई सीटों पर हार जीत मेव समाज के हाथ में रहती है.

प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर ओवैसी की राजस्थान में सक्रियता बढ़ रही है. आगामी दिनों में ओवैसी राजस्थान में कई सभा व कार्यक्रमों में शामिल होंगे. प्रदेश में एक कोर कमेटी का गठन किया गया है. इस कोर कमेटी में टपूकड़ा के बड़ली की ढाणी में रहने वाले इमरान को भी शामिल किया गया है. इमरान खान व उसके परिवार से मिलने के लिए ओवैसी मंगलवार देर रात अचानक टपूकड़ा पहुंचे. इस मौके पर ओवैसी ने कहा कि आगामी दिनों में कुछ और कमेटियों का गठन किया जाएगा. उनके पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. चुनाव की तैयारी ग्राउंड स्तर पर शुरू हो चुकी है.

ओवैसी की मेवात क्षेत्र में कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी...

पढ़ें:Owaisi Exclusive : पायलट मेरे दोस्त, गहलोत से नाराज होकर गए थे दिल्ली, CAA और ज्ञानव्यापी अलग-अलग मुद्दे

राजनीति के जानकारों की माने तो ओवैसी राजस्थान में राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं. ऐसे में उनकी सक्रियता से सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को होगा. क्योंकि मुस्लिम समुदाय को कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है. ओवैसी इसी वोट बैंक में ही सेंध लगाएंगे. मीडिया से बातचीत करते हुए ओवैसी ने कहा कि कई समितियों का गठन होना है. उसको लेकर काम चल रहा है. कोर कमेटी में मेवात को जगह दी गई है. ओवैसी अलवर से वापस देर रात को दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

Last Updated : Jun 1, 2022, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details