अलवर. जिले के रामगढ़ में ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की ओर से अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को स्टेशन मास्टर मंडल कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर रहे. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के ब्रज शाखा के अध्यक्ष राधेश्याम मीणा ने बताया कि गुरुवार को सभी स्टेशन मास्टर ऑन ड्यूटी पर भूख हड़ताल और धरना पर है.
हमारी अधिकारियों से मांग है कि रात में ड्यूटी भत्ते में सीलिंग और भत्ता बंद किए जाने, रात्रि ड्यूटी भत्ते में सीलिंग के प्रावधान को समाप्त कर भत्ता भुगतान शुरू करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर समस्त आगरा मंडल के स्टेशन मास्टर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के बाहर धरना और भूख हड़ताल पर है.