राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंडल के दर्जनों स्टेशन मास्टर ऑन ड्यूटी भूख हड़ताल पर, रात्रि ड्यूटी भत्ते में सीलिंग बंद करने की है मांग - All India Station Master Association

अलवर जिले के रामगढ़ में अपनी विभिन्न मागों को लेकर दर्जनों स्टेशन मास्टर भूख हड़ताल पर रहकर धरना दे रहे हैं. स्टेशन मास्टरों की मांग है कि रात में ड्यूटी भत्ते में सीलिंग और भत्ता बंद किए जाए. साथ ही रात्रि ड्यूटी भत्ते में सीलिंग के प्रावधान को समाप्त कर भत्ता भुगतान शुरू किया जाए.

Station masters hunger strike,  Alwar news
विभिन्न मांगों को लेकर स्टेशन मास्टर ऑन ड्यूटी भूख हड़ताल पर

By

Published : Jan 21, 2021, 7:54 PM IST

अलवर. जिले के रामगढ़ में ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की ओर से अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को स्टेशन मास्टर मंडल कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर रहे. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के ब्रज शाखा के अध्यक्ष राधेश्याम मीणा ने बताया कि गुरुवार को सभी स्टेशन मास्टर ऑन ड्यूटी पर भूख हड़ताल और धरना पर है.

हमारी अधिकारियों से मांग है कि रात में ड्यूटी भत्ते में सीलिंग और भत्ता बंद किए जाने, रात्रि ड्यूटी भत्ते में सीलिंग के प्रावधान को समाप्त कर भत्ता भुगतान शुरू करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर समस्त आगरा मंडल के स्टेशन मास्टर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के बाहर धरना और भूख हड़ताल पर है.

हड़ताल को लेकर सोमवार को ही मंडल के स्टेशन मास्टर ने रेल मंडल प्रबंधक को सूचना दे दी है. इस दौरान दर्जनों स्टेशन मास्टर धरने में शामिल है. इस दौरान रेल सुविधा को कोई परेशानी नहीं होगी. धरना प्रदर्शन शांतिप्रिय तरीके से किया जा रहा है.

पढ़ें-केंद्र सरकार के पास अटकी है ईस्टर्न कैनाल योजना की फाइलें, 13 जिलों में आना है पानी

पूर्व में रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान आए अधिकारी आगरा मंडल के डीआरएम से भी भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन की अनुमति ले ली गई है. रेलवे के अधिकारियों को हमारी मांग पूरी करनी पड़ेगी, नहीं तो आगे बड़ा धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details