अलवर. जिले में 11 से 18 जुलाई तक बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय के खेल मैदान में अग्निवीर भर्ती होगी. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. अलवर के अलावा, धौलपुर व भरतपुर के युवा भर्ती में शामिल होंगे. भर्ती के दौरान शहर की व्यवस्था प्रभावित नहीं हो, इसके लिए खास इंतजाम किए जाएंगे. युवाओं को भर्ती ग्राउंड तक लाने व शहर से बाहर छोड़ने के लिए बस लगाई जाएंगी. युवाओं के रुकने के लिए अलग से व्यवस्था होगी.
11 से 18 जुलाई तक होने वाली अग्निवीर भर्ती की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर पुखराज सेन ने बैठक ली. उन्होंने कहा कि भर्ती में अलवर, धौलपुर और भरतपुर के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि भर्ती के दौरान युवाओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए अधिकारी दिए गए दायित्वों का निर्वहन करें. रैली स्थल पर पानी, बैठने से लेकर अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीक, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (दसवीं पास) व अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं पास) के पद के लिए फिजिकल टेस्ट प्रस्तावित है.