राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अग्निवीर भर्ती 11 से 18 जुलाई तक, अलवर सहित भरतपुर और धौलपुर के युवा होंगे शामिल - Agniveer bharti dates for Alwar

अलवर में अग्निवीर भर्ती 11 से 18 जुलाई तक होगी. इसमें अलवर सहित भरतपुर और धौलपुर के युवा शामिल होंगे.

Agniveer bharti from 11 to 18th July in Alwar
अग्निवीर भर्ती 11 से 18 जुलाई तक, अलवर सहित भरतपुर और धौलपुर के युवा होंगे शामिल

By

Published : May 24, 2023, 10:56 PM IST

अलवर. जिले में 11 से 18 जुलाई तक बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय के खेल मैदान में अग्निवीर भर्ती होगी. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. अलवर के अलावा, धौलपुर व भरतपुर के युवा भर्ती में शामिल होंगे. भर्ती के दौरान शहर की व्यवस्था प्रभावित नहीं हो, इसके लिए खास इंतजाम किए जाएंगे. युवाओं को भर्ती ग्राउंड तक लाने व शहर से बाहर छोड़ने के लिए बस लगाई जाएंगी. युवाओं के रुकने के लिए अलग से व्यवस्था होगी.

11 से 18 जुलाई तक होने वाली अग्निवीर भर्ती की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर पुखराज सेन ने बैठक ली. उन्होंने कहा कि भर्ती में अलवर, धौलपुर और भरतपुर के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि भर्ती के दौरान युवाओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए अधिकारी दिए गए दायित्वों का निर्वहन करें. रैली स्थल पर पानी, बैठने से लेकर अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीक, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (दसवीं पास) व अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं पास) के पद के लिए फिजिकल टेस्ट प्रस्तावित है.

पढ़ेंःAgniveer Recruitment 2023: अग्निवीर बनने के लिए अब पहले देनी होगी ये परीक्षा, इन जिलों के लिए विज्ञप्ति जारी

सेना भर्ती निदेशक कर्नल पीएन सिंह ने बताया कि अग्निवीर सेना भर्ती के दूसरे चरण में 11 से 18 जुलाई तक अभ्यर्थियों की दौड व फिजिकल टेस्ट आदि का आयोजन होगा. इस बार लिखित परीक्षा पहले आयोजित कराई गई है. उसमें से उत्तीर्ण करीब 5 हजार अभ्यर्थी दूसरे चरण में दौड़ आदि में भाग लेंगे. इस मौके पर एसपी आनंद शर्मा, एडीएम सिटी नवीन यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details