राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गोविंदगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन - अलवर अग्रवाल समाज न्यूज

अलवर जिले के गोविंदगढ़ कस्बे में अग्रवाल समाज ने अग्रवाल जयंती के अवसर पर रविवार को 10वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में महिलाओं और युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.

Alwar Blood Donation Camp, अलवर न्यूज

By

Published : Sep 22, 2019, 7:12 PM IST

अलवर.जिले के गोविंदगढ़ कस्बे में अग्रवाल समाज ने अग्रवाल जयंती के अवसर पर रविवार को 10वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर का आयोजन अग्रवाल समाज और सेठ मक्खनलाल चैरिटेबल ब्लड बैंक सोसाइटी के तत्वाधान में अग्रवाल धर्मशाला में किया गया.

पढ़ें- SMS अस्पताल में इंप्लांट से जुड़े मामले को लेकर जांच बोर्ड का गठन

रक्तदान शिविर में महिलाओं और युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. रक्तदन शिविर में 55 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. अग्रवाल समाज के अध्यक्ष हरिओम आर्य ने बताया कि अग्रवाल जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर का उद्घाटन उपाध्यक्ष दिनेश चंद बंसल कानेटी वाले ने फीता काटकर किया.

गोविंदगढ़ में अग्रवाल समाज ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

अग्रवाल समाज द्वारा साल में दो बार रक्त शिविर आयोजित कर क्षेत्र के लोगों को ब्लड उपलब्ध कराया जाता है. कस्बे के युवा व महिलाओं ने रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को समाज द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सुभाष चंद्र गोयल, दिनेश बंसल, राकेश गर्ग, फूलचंद कानेटी, राधेश्याम आर्य, चेतराम जैन, मनोज गर्ग, रामकिशोर, पवन गर्ग, बृजमोहन सिंगल, प्रदीप मित्तल, अरुण जैन, सुदेश बरोलिया, शिव प्रसाद गोयल शाखा प्रबंधक, कैलाश चंद गर्ग, लक्ष्मी चंद गर्ग व केके जैन सहित समाज के सभी लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details