अलवर. नगर परिषद अलवर पर 15 साल से भाजपा का कब्जा था तो वहीं, भिवाड़ी में लगातार 10 साल से भाजपा का बोर्ड बन रहा था. ऐसे में पहली बार अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी तीनों जगहों पर कांग्रेस का बोर्ड बना है. वहीं, जीत के बाद अलवर नगर परिषद पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अलवर की जनता को धन्यवाद दिया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अलवर की जनता को दिया धन्यवाद अलवर नगर परिषद में 15 साल बाद कांग्रेस का बोर्ड बना है. लगातार 15 सालों से अलवर नगर परिषद पर भाजपा का कब्जा था. ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि अलवर जिले के हालात खराब हो रहे थे. ऐसे में अलवर की जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है.
इसलिए अलवर की जनता ने कांग्रेस को चुनाव है. अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में कांग्रेस का बोर्ड बनाया है. उन्होंने अलवर की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि अलवर में अब विकास कार्य होंगे और शहर को बेहतर शहरों में शामिल किया जाएगा.
पढ़ें : खास बातचीत : कानूनविद् अश्विनी कुमार बोले - हमारी राजनीति संविधान के मूल्यों के अनुसार नहीं
उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय कांग्रेस की सरकार है। इसका अलवर को पूरा फायदा मिलेगा. सभापति के चुनाव पर बोलते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि निर्दलीयों ने उनका पूरा साथ दिया है. इसलिए तीनों ही जगह पर कांग्रेस का बोर्ड बना है. उन्होंने कहा कि अलवर की दुर्दशा हो रही थी. ऐसे में अब कांग्रेस का बोर्ड बनने से अलवर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाएगा.
नगर परिषद की बात करें तो अलवर में कांग्रेस को 37 और भाजपा को 28 वोट मिले हैं. इस हिसाब से कांग्रेस की बीना गुप्ता अलवर में सभापति बनी है. वहीं, भिवाड़ी में कांग्रेस को 38 और भाजपा को 22 वोट मिले हैं. भिवाड़ी में कांग्रेस के शीशराम तवर सभापति चुने गए.
थानागाजी में कांग्रेस को 18 और भाजपा को 7 वोट मिले हैं. जिसके बाद कांग्रेस के चौथमल सभापति बने. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अलवर की जनता ने कांग्रेस के रूप में विकास को चुना है.