राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: सेवानिवृत्ति के बाद हेलीकॉप्टर से घर जाएंगे यह अध्यापक... - etv bharat alwar news

अलवर के लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले एक वरिष्ठ अध्यापक अपनी सेवानिवृत्ति के बाद अपनी पत्नी के साथ स्कूल से हेलीकॉप्टर में घर जाएंगे. इस कार्य के चलते वो खासे चर्चा में बने हुए हैं. तो वहीं स्कूल और गांव के लोगों में यह देखने के लिए खासी उत्सुकता है.

alwar news, अलवर समाचार, etv bharat alwar news, Alwar senior teacher news

By

Published : Aug 31, 2019, 6:23 AM IST

अलवर. जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के मलावरी गांव निवासी वरिष्ठ अध्यापक और उनकी पत्नी के साथ सेवानिवृत्ति के बाद अपनी पत्नी के साथ स्कूल से हेलीकॉप्टर में घर जाएंगे. यह विचार उन्हें उनकी पत्नी के जरिए मिला जब वो अपनी पत्नी के साथ एक दिन गांव में बैठे हुए थे. उसी दौरान वहां से एक हेलीकॉप्टर गुजरा. इस पर रमेश की पत्नी ने पूछा कि हेलीकॉप्टर में कैसे बैठते हैं. उसी समय रमेश ने पत्नी को हेलीकॉप्टर में बैठाने का निर्णय लिया.

अलवर के एक अध्यापक का अपनी पत्नी को अनोखा गिफ्ट

तो वहीं उसे कुछ दिन बाद सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम है. इस अवसर पर रमेश ने हेलीकॉप्टर बुक किया और 31 अगस्त को वो अपनी पत्नी के साथ स्कूल से सेवानिवृत्ति के बाद 22 किलोमीटर दूर अपने गांव जाएंगे. रमेश चंद्र मीणा ने बताया कि उन्होंने 3 लाख 70 हजार रुपए में हेलीकॉप्टर बुक करवाया है और उसके अन्य कार्यों में खर्चे हुए हैं.

यह भी पढ़ें-छात्र संघ चुनाव 2019: बहरोड़ में छात्र संघ का चुनाव परिणाम घोषित

रमेश अभी लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र की स्कूल में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत है. वह बच्चों को सामाजिक विज्ञान पढ़ाते हैं. 31 अगस्त को वो सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सोराई गांव से मलावली गांव करीब 22 किलोमीटर दूर है. ऐसे में रमेश अपनी पत्नी के साथ स्कूल से 22 किलोमीटर दूर हेलीकॉप्टर में बैठकर जाएंगे. रमेश ने कहा कि हेलीकॉप्टर के लिए चिकित्सा, नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, एसडीएम, जिला कलेक्टर सहित कई विभागों की अनुमति ली गई है. हेलीकॉप्टर दिल्ली से उड़ान भरेगा और दोपहर एक बजे सोराई गांव पहुंचेगा. उसके बाद मीणा इस हेलीकॉप्टर में मावली गांव जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details