राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीन का झांसा देकर शहीद की वीरांगना के साथ 7 साल तक 6 लोग करते रहे 'गंदा काम'...लाखों रुपए और जेवर भी हड़पे - शहीद की वीरांगना

अलवर के किशनगढ़बास में एक शहीद की वीरांगना को जमीन दिलाने का झांसा देकर 7 साल तक 6 अलग-अलग लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही उसके रुपए और गहने हड़प लिए. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रेप और संपत्ति हड़पने का मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

शहीद की वीरांगना से दुष्कर्म, Martyr's misdemeanor raped

By

Published : Oct 18, 2019, 6:00 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास थाना इलाके की एक वीरांगना के साथ सात साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस कड़ी में पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. साथ ही कहा कि उसके साथ सात साल तक अलग-अलग समय पर 6 लोगों ने जमीन का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

शहीद की विधवा से 7 साल तक 6 लोगों ने किया रेप

थानाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसका पति भारतीय सेना में नौकरी करता था, जो कि साल 2012 में शहीद हो गया था. उसके बाद पीड़िता ने अलवर में एक प्लॉट खरीदकर मकान बना लिया. जहां पर उसे थाना किशनगढ़बास के ग्राम घासोली निवासी कमाल से जान पहचान होने पर पीड़िता को मकान और जमीन दिलाने के बहाने गांव घासोली ले आया.

उसके बाद वह उसे कृष सिटी टपूकड़ा में फ्लैट दिलाने ले गया. लेकिन उसी दौरान कमाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जिसके बाद ग्राम घासोली के ही निवासी बशीर, नसीरा, नूरदीन, कासम उसे बहला-फुसलाकर कृष सिटी से घासोली अपने घर ले गए और वहां पीड़िता को बंधक बनाकर रखा और रात को उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर देते और अलग-अलग दिन एक-एक करके मौका मिलने पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करते थे. यह सिलसिला करीब सात सालों तक चलता रहा.

पढ़े: कांग्रेस मुख्यालय में जन सुनवाई होना अच्छी बात, ये सप्ताह में एक या दो दिन ही हो तो ज्यादा अच्छा : मंत्री गर्ग

वहीं, दुष्कर्म के साथ-साथ आरोपियों ने पीड़िता के सारे जेवरात सहित 4 लाख रुपये नगद छीनकर अपने कब्जे में ले लिया और उसकी चेक बुक लेकर अकाउंट से रुपए निकाल लिए. पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करते और जान से मारने की धमकी देते. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376 में मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवा कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details