बानसूर (अलवर).जिले के गांव मुंडली के पहाड़ों मे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर बानसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसके कुछ देर बाद ही बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू और अफसल टीम के वरिष्ठ वैज्ञानिक राहुल दीक्षित मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की गई.
बता दें कि शव बानसूर के ढांचौलियों के मोहल्ले के राजेंद्र योगी का बताया जा गया है. जिसका प्रेम प्रसंग पिछले कई सालों से गांव मुंणली गांव की एक विवाहिता के साथ चला आ रहा था. वहीं, विवाहिता के परिजनों ने राजेंद्र योगी को मंगलवार रात को फोन कर घर बुलाया और घर के पीछे ले जाकर उसकी लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी और उसकी हत्या कर दी गई. अंधेरे में शव को ट्रैक्टर में डालकर पहाड़ी में फेंक दिया गया. ताकि किसी को कोई शक नहीं हो.
बता दें कि इस मामले में बानसूर पुलिस ने विवाहिता और उसके ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने लेकर आए और शव को बानसूर मोर्चरी में रखवा कर मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.