रामगढ़ (अलवर).मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर शिकायत के बाद जिले के रामगढ़ कस्बे में गंदगी की समस्या से निजात मिलने लगा है. दरअसल, राज्य सरकार की ओर से नगर पालिका घोषित किए जाने का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ग्राम पंचायत ने सफाईकर्मियों का भुगतान बंद कर दिया. इससे एक ओर सफाई कर्मी बेरोजगार हो गए, वहीं दूसरी ओर रामगढ़ कस्बे में जगह-जगह गंदगी के ढेर एकत्र होने लगे.
पढ़ें:जैसलमेर में कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज बेकार नहीं गई, डॉक्टरों ने छीजत की 10 फीसदी डोज भी लगा दी
रामगढ़ कस्बे के जागरूक लोगों और समाजसेवियों ने कई बार ग्राम पंचायत सरपंच, विकास अधिकारी, एसडीएम और जिला कलेक्टर को भी लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराने के बावजूद भी रामगढ़ कस्बे की सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी गंदगी के ढेर बढ़ते जा रहे थे. ऐसे में कस्बे की सफाई व्यवस्था से चिंतित समाजसेवी रिटायर्ड अध्यापक अजीत जैन ने मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर 18 मई को शिकायत दर्ज कराई गई. इस पर संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर ने रामगढ़ एसडीएम को सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए.
अलवर के रामगढ़ में गंदगी की समस्या से मिलने लगी निजात पढ़ें:7 गैर बीजेपी शासित राज्यों के वित्त मंत्रियों की केंद्र सरकार को दो टूक, कोविड-19 से संबंधित सामानों पर हो जीरो जीएसटी
रामगढ़ की सफाई व्यवस्था के लिए विधायक साफिया जुबेर ने दस लाख रुपये स्वीकृत कराकर ईओ को रामगढ कस्बे की सफाई व्यवस्था शुरू करवाने के निर्देश दिए गए. रामगढ ईओ और एसडीएम ने सफाई शुरू करवाने के लिए सफाईकर्मी और गंदगी उठाने के लिए टैंपो लगवा दिया है. रामगढ कस्बे में बुधवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बगल से गंदगी के ढेर को उठवाया गया.