किशनगढ़बास (अलवर). अभिभाषक संघ किशनगढ़बास ने एक बैठक का आयोजन कर एसडीएम कार्यालय के सभी कार्यों का बहिष्कार किया है. संघ ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार हेमेन्द्र गोयल को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही बताया की उपखंड अधिकारी और उनके अधीन कर्मचारी सुधा के गलत और पक्षपात रवैये का हम विरोध कर रहे है. जब तक इस मामले में सार्थक रूप से बातचीत नहीं होगी हम कार्य का बहिस्कार करेंगे.
बैठक में अभिभाषक संघ सदस्य निर्मल कुमार ने बताया की उपखंड अधिकारी और उनके अधीन कर्मचारी सुधा द्वारा अभद्र व्यवहार कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया और न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग किया गया. उपखंड अधिकारी के आदेश अनुसार पीडि़त निर्मल कुमार एडवोकेट की ओर से जमानत मुचलके प्रस्तुत करने पर उन्हें तस्दीक ना कर अपने पद का गलत इस्तेमाल किया गया है.