राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Adulteration in milk caught in Alwar: 2000 लीटर नकली दूध के साथ युवक गिरफ्तार

अलवर सरस डेयरी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को 2 हजार लीटर नकली दूध के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. मौके से नकली दूध बनाने का सामान बरामद किया गया है.

adulteration in milk caught in Alwar, one arrested
Adulteration in milk caught in Alwar: 2000 लीटर नकली दूध के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Mar 4, 2023, 4:07 PM IST

अलवर.अलवर सरस डेयरी की विजिलेंस व पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुंडावर क्षेत्र के टेड़की गांव में छापा मारते हुए 2000 लीटर नकली दूध के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक नकली दूध तैयार कर रहा था. पुलिस ने मौके से नकली दूध बनाने का सामान भी बरामद किया गया है. युवक ने बताया कि नीमराणा व आसपास के क्षेत्र की समितियों व दुकानों पर वो दूध सप्लाई करता है.

सरस डेयरी की तरफ से लगातार मिलावटी दूध के खिलाफ कार्रवाई करने का सिलसिला जारी है. सरस डेयरी में दूध सप्लाई करने वाले 5 मिलावटी टैंकरों को अब तक नष्ट कराया जा चुका है. इसके अलावा सरस डेयरी की विजिलेंस टीम ने जिले के विभिन्न हिस्सों में नकली दूध बनाने के कारखानों व फैक्ट्रियों पर छापा मारते हुए कई बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया. सरस डेयरी के चेयरमैन विश्राम गुर्जर के नेतृत्व में डेयरी की विजिलेंस टीम व पुलिस टीम ने शनिवार को मुंडावर क्षेत्र के टेडकी गांव में दबिश देकर 50 कैन नकली दूध पकड़ा है.

पढ़ें:शौचालय में चल रही थी नकली दूध बनाने की फैक्ट्री, मौके से भागे आरोपी

इसके अलावा 10 तेल के पीपे भरे हुए व 25 खाली पीपे बरामद किए गए हैं. एक पाउडर दूध का कट्टा व मिक्सर मशीन सहित नकली दूध बनाने का बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया है. इन कैनो में करीब दो से ढाई हजार लीटर तैयार नकली दूध भी बरामद किया गया है. इस दूध को नष्ट कराया गया और मौके पर मिले रमेश नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने बताया कि रमेश नकली दूध तैयार कर रहा था. लंबे समय से नकली दूध बनाने की सूचना मिल रही थी. इसके बाद इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

पढ़ें:अलवर सरस डेयरी में पकड़ा 5400 लीटर नकली दूध, नाले में फेंका गया

पुलिस की गिरफ्त में मौजूद रमेश नाम के युवक ने बताया कि वो 2 से 3 साल से इस कारोबार को कर रहा है. प्रतिदिन दो हजार से ज्यादा लीटर दूध तैयार करके नीमराणा व आसपास क्षेत्र में सप्लाई करता है. इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. जो समितियां इससे दूध खरीदती हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही गिरफ्तार युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डेयरी चेयरमैन ने कहा कि मिलावटी दूध के खिलाफ सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details