बानसूर (अलवर). बानसूर क्षेत्र के लोयती स्थित भूरी डूंगरी में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद तहसीलदार बानसूर की ओर से मंगलवार को बानसूर के गांव लोयती की भूरी डूंगरी पहाड़ी में हो रहे अवैध खनन की रोकथाम के लिए जेसीबी की सहायता से खनन स्थल के चारों ओर गहरी खाई खुदवाई गई.
बानसूर की भूरी डूंगरी पहाड़ी के खसरा नंबर 10 रकबा 5.51 हेक्टेयर में अवैध खनन की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय, संभागीय आयुक्त कार्यालय व जिला कार्यालय में की थी. हाल ही में बुटेरी गांव में हुए मर्डर को भी ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन से जोड़ कर देखा गया था. उपखंड अधिकारी महोदय बानसूर के निर्देशों की पालना में तहसीलदार बानसूर जगदीश प्रसाद, कार्यवाहक बानसूर थानाधिकारी कुशाल सिंह गुर्जर, पटवारी हल्का लोयती अजीत सिंह व पटवारी हल्का खेड़ा रमेश ज्योतिषी मौके पर मय पुलिस जाप्ते के पहुंचे. पहाड़ी के चारो ओर गहरी खाई खुदाई गई.
पूर्व में भी पुलिस प्रशासन द्वारा इस अवैध खनन की रोकथाम के लिए जेसीबी की सहायता से खाई लगाने का प्रयास किया गया था, परंतु मौके पर ग्रामीणों में आपस में हिंसक झड़प होने के कारण कार्रवाई अधूरी रह गई थी. इस बार पुलिस प्रशासन आने की भनक लगने पर अवैध खनन कर्ता मौके से भाग निकले.