बहरोड़ (अलवर). नीमराणा पंचायत समिति के 19 ग्राम पंचायतों में 28 सितम्बर को मतदान होगा. इसके लिए चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट और एरिया मजिस्ट्रेट की एसडीएम योगेश देवल ने बैठक ली है. इस दौरान उन्हें वाहन उपलब्ध करा दिया गया. अब वे फील्ड में जाकर पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चुनाव आचार संहिता के पालना करवाने के लिए निगरानी कर रहे हैं.
बहरोड़ एसडीएम ने बताया कि नीमराणा पंचायत समिति क्षेत्र में 19 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए 108 उम्मीदवार मैदान में हैं. क्षेत्र में एरिया मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक लेकर कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने और आचार संहिता की पालना करवाने के लिए उन्हें क्षेत्र में बैठक के बाद रवाना कर दिया गया है.