राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद - अलवर पंचायत चुनाव

अलवर के नीमराणा पंचायत समिति की 19 ग्राम पंचायतों में 28 सितंबर को मतदान होगा. इसके लिए चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट और एरिया मजिस्ट्रेट फील्ड में जाकर पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चुनाव आचार संहिता के पालना करवाने के लिए निगरानी कर रहे हैं.

alwar news, panchayat election in alwar
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद

By

Published : Sep 26, 2020, 4:38 PM IST

बहरोड़ (अलवर). नीमराणा पंचायत समिति के 19 ग्राम पंचायतों में 28 सितम्बर को मतदान होगा. इसके लिए चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट और एरिया मजिस्ट्रेट की एसडीएम योगेश देवल ने बैठक ली है. इस दौरान उन्हें वाहन उपलब्ध करा दिया गया. अब वे फील्ड में जाकर पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चुनाव आचार संहिता के पालना करवाने के लिए निगरानी कर रहे हैं.

बहरोड़ एसडीएम ने बताया कि नीमराणा पंचायत समिति क्षेत्र में 19 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए 108 उम्मीदवार मैदान में हैं. क्षेत्र में एरिया मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक लेकर कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने और आचार संहिता की पालना करवाने के लिए उन्हें क्षेत्र में बैठक के बाद रवाना कर दिया गया है.

पढ़ें-पंचायत चुनाव को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस अलर्ट

कोरोना को देखते हुए 96 नए पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और एक घंटा मतदान का अतिरिक्त समय बढ़ाया गया है. जिससे कोरोना गाइड लाइन की पालना से मतदान करवाया जा सके. नीमराणा क्षेत्र में 5 पंचायतों को अति संवेदनशील मानते हुए वहां अतिरिक्त सुरक्षा जाप्ता तैनात किया जाएगा और हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे. वहीं प्रत्येक बूथ पर 19 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जिससे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details