राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भिवाड़ी मॉब लिंचिंगः आत्महत्या मामले में प्रशासन की वार्ता विफल, रतिराम के परिजनों ने दी विरोध की चेतावनी - भिवाड़ी मॉब लिंचिंग मामला

अलवर में मॉब लिंचिंग मामले में मृतक के पिता की आत्महत्या के बाद ग्रामीणों ने विरोध जारी है. मामले में दलित समाज के साथ प्रशासन की वार्ता विफल हो गई है.

अलवर खबर, alwar news

By

Published : Aug 16, 2019, 7:50 PM IST

अलवर.कोर्ट के फैसले से आहत मृतक के पिता की आत्महत्या के बाद टपूकड़ा में ग्रामीणों का विरोध जारी है. मामले में दलित समाज के साथ प्रशासन की वार्ता विफल हो गई है. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और एसपी परिस देशमुख की मौजूदगी में हुई समझौता वार्ता के दौरान सहमति नहीं बनी. जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्य बाहर आ गए.

भिवाड़ी आत्महत्या मामले में प्रशासन की वार्ता विफल

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह का कहना है कि विरोध कर रहे लोगों से सकारात्मक माहौल में बात की गई है. मामले की निष्पक्ष जांच, डीएसपी देवेन्द्र सिंह को तुंरन्त सस्पेंड करने, मृतक हरीश जाटव की पत्नी को सरकारी नौकरी देने, दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने और मुआवजा देने की मांग की गई थी.

यह भी पढ़ें: छात्र संघ चुनाव-2019ः लोक लुभावने वादों के साथ मैदान में प्रत्याशी

कलेक्टर ने बताया है कि पीड़ित पक्ष की ओर से बातचीत करने आए प्रतिनिधि मंडल की सभी मांगों को सरकार के पास भिजवा दिया गया है. सरकार की ओर से निर्देश मिलने के बाद प्रतिनिधिमंडल से आगे की बातचीत की जाएगी. विरोध कर रहे सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं प्रशासन से बातचीत के बाद बाहर निकले प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने मांग पूरी नहीं होने तक विरोध जारी रखने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details