राजस्थान

rajasthan

बानसूर के व्यापारियों में असमंजस की स्थिति, दुकान खोलने पर प्रशासन ने करवाया बंद

By

Published : Apr 26, 2020, 7:31 PM IST

Updated : May 25, 2020, 10:05 AM IST

अलवर के बानसूर में केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर दुकाने खोलने को लेकर दुकानदारों में असमंजस है. उपखंड अधिकारी के प्रेस कांफ्रेंस के बाद भी बाजार में सभी दुकानें खुली. जिसके बाद प्रशासन और आकर उन्हें बंद करवा दिया.

बानसूर में दुकाने करवाई बंद, बानसूर न्यूज, administration clossed shops in bansur
प्रशासन ने बंद करवाई दुकानें

बानसूर (अलवर). केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को लेकर ग्रामीणा इलाकों में बाजारों को खोलने के दिशा निर्देश दिए हैं. इसको लेकर बानसूर में व्यापारियों में असमंजस बना हुआ है. बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस की और गृह मंत्रालय के आदेशानुसार दुकानें खोलने पर वार्ता की.

ये पढ़ें:अलवरः पुलिस के हत्थे चढ़े गौ तस्कर, 17 गोवंश बरामद

जिसमें उन्होंने बताया कि बानसूर में मोबाइल रिचार्ज, स्टेशनरी, पंखे-रिपेयरिंग की दुकानें और रजिस्टर दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं. जबकि व्यापारियों में असमंजस में बानसूर में रविवार सुबह पूरा बाजार खोल दिया. जिसके बाद बानसूर उपखंड प्रशासन ने और पुलिस ने सभी दुकानदारों की दुकानें को बंद करवाई. साथ ही दुकान न खोलने को लेकर प्रतिबंध लगाया. जिसके बाद आगामी आदेश तक किसी भी प्रकार की दुकान नहीं खोली जा सकेगी.

Last Updated : May 25, 2020, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details