भिवाड़ी (अलवर). एसपी राममूर्ति जोशी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीजू जार्ज जोसेफ भिवाड़ी शहर पहुंचे, जहां उन्होंने भिवाड़ी जिले की सीमा पर नाकेबंदी का जायजा लिया. साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पुलिस की ओर से निभाई जा रही भूमिका का भी जायजा लिया.
भिवाड़ी के सीमा चेक पोस्टों का निरीक्षण एडीजे बीजू जोर्ज जोसेफ ने हरियाणा की सीमा के तावडू नाका की नाकेबंदी पर तैनात पुलिसकर्मियों की स्थिति का जायजा लिया. जहां उन्होंने बिना कोरोना रिपोर्ट के अन्य जिलों के प्रवेश पर सख्ती बरतने के लिए पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें.जब तक जनता नहीं समझेगी की पाबंदी उनकी भलाई के लिए है, तब तक हम कोरोना को मात नहीं दे सकते: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
वहीं उन्होंने शहर के बाजार को खुलने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार बाजार खोलने और बंद कराने सहित गैर अनुमत दुकानों को खोलने सहित व्यापार को रोकने के भी निर्देश पुलिसकर्मीयों को दिए. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण मच्या, पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत सहित फूलबाग थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी मौजूद रहे.
तिजारा विधायक ने ली बैठक
भिवाड़ी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ते और स्थिति लगातार चिंताजनक बनती होते देख तिजारा विधायक संदीप यादव ने नगर परिषद कार्यालय में एक बैठक आयोजित की. जिसमें चिकित्सा, नगर परिषद, समाज सेवी संगठन और उद्योगपति शामिल हुए. तिजारा विधायक ने इन सभी के साथ मंथन बैठक करते हुए विचार विमर्श किया कि आखिर लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए और जरूरतमंद कोरोना के मरीजों की किस प्रकार से मदद की जाए.
यह भी पढ़ें.गैंगस्टर पपला की जेल में हो सकती है हत्या, पिता ने की दूसरे जेल में शिफ्ट करने की मांग
बता दें कि भिवाड़ी सहित समस्त तिजारा उपखंड में अलग-अलग स्थानों पर ऑक्सीजन और दवाएं उपयुक्त मात्रा में सभी को उचित समय पर मिल सके, यह प्रयास किए जा रहे हैं. लगातार सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में फुल होते हुए बेड की संख्या में इजाफा करते हुए तिजारा विधायक ने एक बंद पड़े डेंटल हॉस्पिटल में 50 बेड का इंतजाम किया है. सभी के साथ विचार-विचार विमर्श करते हुए तिजारा विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कुछ वेंटिलेटर की सुविधा भिवाड़ी में हो जाएगी और दवाओं का भी उचित वितरण को पूरी मात्रा में सुचारू रखा जाएगा.
कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए ली बैठक विधायक ने बताया कि वह जरुरत पड़ने पर सीएमओ और चीफ सेक्रेटरी आदि से बातचीत कर हर संभव मदद जरूरतमंदों को दी जाएगी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उद्योगपतियों के साथ बातचीत करते हुए कुछ स्थानों पर बंद पड़ी फैक्ट्रियों में भी आपातकालीन स्थिति में मरीजों के लिए अधिक बेड लगाए जाने को लेकर कोविड सेंटर बनाए जाने की भी बात कही गई. भिवाड़ी में लगातार स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जिसको लेकर सभी समाज सेवी संगठन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन और अन्य उद्योग संगठन नगर परिषद उपखंड अधिकारी सभी तिजारा विधायक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.