अलवर.जिले का वार्षिक निरीक्षण करने के लिए राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (तकनीकी) सुनील दत्त अपने दो दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान अलवर में बढ़ते हुए क्राइम के हालात पर चर्चा करते हुए पुलिस के संसाधनों का निरीक्षण भी किया. इसके बाद वे पुलिस लाइन गए और जिले के सभी थाना प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अलवर पुलिस को नए साधन जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे. पुलिस को जरूरत के हिसाब से नए वाहन, वायरलेस सेट, नए भवन सहित सभी साधन उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं, जांच अधिकारी और नफरी भी अलवर भिवाड़ी में बढ़ाई जाएगी. जिससे मामलों की जांच- पड़ताल तुरंत हो सके.