राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर पुलिस को बनाया जाएगा हाईटेक : एडीजी - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक

अलवर जिले का वार्षिक निरीक्षण करने के लिए राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (तकनीकी) सुनील दत्त अपने दो दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अलवर पुलिस को सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस को नई गाड़ी, वायरलेस सेट, स्टाफ सहित सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे.

Additional Director General of Police, Alwar Police, अलवर पुलिस

By

Published : Oct 12, 2019, 2:51 PM IST

अलवर.जिले का वार्षिक निरीक्षण करने के लिए राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (तकनीकी) सुनील दत्त अपने दो दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान अलवर में बढ़ते हुए क्राइम के हालात पर चर्चा करते हुए पुलिस के संसाधनों का निरीक्षण भी किया. इसके बाद वे पुलिस लाइन गए और जिले के सभी थाना प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा अलवर पुलिस को बनाया जाएगा हाईटेक

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अलवर पुलिस को नए साधन जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे. पुलिस को जरूरत के हिसाब से नए वाहन, वायरलेस सेट, नए भवन सहित सभी साधन उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं, जांच अधिकारी और नफरी भी अलवर भिवाड़ी में बढ़ाई जाएगी. जिससे मामलों की जांच- पड़ताल तुरंत हो सके.

पढ़ें- अजमेरः नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा, 50 हजार का जुर्माना

साथ ही उन्होंने कहा कि अलवर में अन्य जिलों की तुलना में संसाधनों की ज्यादा जरूरत महसूस की जा रही है. यहां पर 2 जिले बनने से स्टाफ की भी खासी कमी हो गई है. इन सभी बातों को लेकर चर्चा की गई है. बता दें कि हाल ही में सरकार से पुलिस को मिले बजट के आधार पर नए उपकरण भी खरीदे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details