अलवर. पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक बीजू जॉर्ज जोसफ शनिवार को अलवर पहुंचे. वो दो दिनों तक अलवर में रहेंगे. इस दौरान अलवर के साथ वो भिवाड़ी की पुलिसिंग को भी बेहतर करने पर पुलिस अधिकारियों से बात करेंगे.
इस दौरान अलवर में उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को अपना परफॉर्मेंस देना होता है. जिन पुलिसकर्मियों का परफॉर्मेंस बेहतर नहीं होता. उन्हें पद से हटा दिया जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग ट्रैफिक के प्रति जागरूक हो. इसके लिए पुलिस की तरफ से हर संभव प्रयास किए जाते हैं. कभी सख्ती की जाती है तो कभी लोगों को कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जाता है.
अलवर शहर में नगली सर्किट से मन्नी का बड सड़क मार्ग को जीरो टॉलरेन्स रोड घोषित किया गया है. शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक सतर्कता बीजू जॉर्ज जोसफ ने लोगों को हेलमेट वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस की तरफ से हर संभव प्रयास किए जाते हैं. कभी चालान काटे जाते हैं. कभी हेलमेट वितरित कर अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है. उन्होंने कहा कि जीरो टोलरेंस सड़क मार्ग घोषित होने के बाद इस क्षेत्र में बेहतर छवि के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.