अजमेर.आदर्श नगर थाना इलाके में पुलिस ने अवैध शराब से भरी स्कॉर्पियो को जप्त किया है. कार्रवाई के दौरान कार चालक मौके से कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कार की तलाशी की तो उसमें 50 पेटी हरियाणा और हिमाचल निर्मित शराब बरामद हुई है.
आदर्श नगर थाने ने पकड़ी अवैध शराब की 50 पेटियां स्कॉर्पियो में करीब 5 लाख की अंग्रेजी शराब मिली है. माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं में खपाने के लिए शराब की ये खेप हरियाणा से तस्करी कर लाई गई थी. पुलिस ने वाहन और शराब के कार्टूनों को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें.इन चार ड्रग्स को मिलाकर बनी कोरोनावायरस की दवाई, इलाज के बाद मरीज का रिपोर्ट नेगेटिव
आदर्श नगर थाने के हेड कांस्टेबल कन्हैयालाल ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार देर रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने स्कॉर्पियो गाड़ी का पीछा किया तो, शराब तस्कर गाड़ी को पदमनी रिसोर्ट के पास छोड़कर मौके से फरार हो गया. तलाशी की गई तो कार में 50 पेटी हरियाणा और हिमाचल निर्मित शराब बरामद हुई. पकड़ी गई स्कॉर्पियो गाड़ी पर दिल्ली का नंबर है. पुलिस टीम हेड कॉस्टेबल छोटू लाल बाबू सिंह सज्जन कुमार प्रताप सिंह और राम लखन शामिल रहे.