अलवर. सुबह व शाम के समय मॉर्निंग वॉक करने वाले बुजुर्ग, महिला व युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. शहर के नेहरू पार्क उद्यान में एक्यूप्रेशर ट्रैक बन रहा है. इस ट्रैक पर विशेष तौर पर एक्यूपंचर टाइल्स लगाई जाएंगी. स्टाइल्स पर मॉर्निंग वॉक करने से स्वास्थ्य संबंधित कई तरह की बीमारियों से राहत मिलेगी. खासतौर पर बुजुर्ग व महिलाओं के लिए यह ट्रैक फायदेमंद होगा.
शहर के लोग नेहरू गार्डन में बनने वाले एक्यूप्रेशर टाइल्स के फुटपाथ पर अब मॉर्निंग व इवनिंग वॉक कर सकेंगे. अलवर में पहली बार इस तरह का ट्रैक बनाया जा रहा है. ये टाइल्स वॉक के समय फायदेमंद होने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए लाभकारी साबित होंगी. जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर नेहरू गार्डन में एक करोड़ रुपए की लागत से यूआईटी की ओर से सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य कराए जा रहे हैं. जिले का पहला पिंक टॉयलेट, युवाओं के लिए विशेष जिम, एक्यूप्रेशर ट्रैक सहित कई सुविधाएं तैयार की जा रही हैं.
पढ़ें:ड्राइविंग ट्रैक में आ रही कमियों को खुद जांचा आयुक्त ने...कही ये बड़ी बात
यूआईटी के एक्सईएन कुमार संभव अवस्थी ने बताया कि पार्क में आमजन के भ्रमण के लिए फुटपाथ पर एक्यूप्रेशर विशेष टाइल्स लगाई जाएंगी, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होगी. साथ ही पार्क में जिम एवं बच्चों के खेलने के लिए उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी. पार्क में चारों तरफ स्टील रेलिंग कार्य भी कराया जाएगा.