राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : अवैध गतिविधियां संचालित करने वाले होटलों पर होगी कार्रवाई...प्रशासन जल्द चलायेगा अभियान - alwar

अलवर पुलिस पिछले तीन महीने में एक दर्जन से अधिक बार होटलों ओर अन्य संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देकर देहव्यापार के आरोप में लड़के लड़कियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं.एक दिन पूर्व ही बहरोड़ पुलिस ने एक दर्जन लड़के लड़कियों और 2 होटल संचालकों को संदिग्ध गतिविधी के आरोप में गिरफ्तार किया था.

होटलों पर जल्द की जाएगी कार्रवाई

By

Published : Jun 19, 2019, 1:15 PM IST

अलवर. जिले के नेशनल हाइवे 8 बहरोड़, नीमराणा ,शाहजहांपुर और भिवाडी से लगते क्षेत्रों में सैकड़ों होटल्स, रेस्टोटेंट और ढाबों पर अवैध धंधे संचालित हो रहे है.इसलिए ये ठिकाने अपराधियों के अड्डे बनते जा रहे है. इसके अलावा वैश्यावृत्ति के सबसे बड़े अड्डे बन चुके है. वहीं एक से 4 घण्टे तक के लिए होटलों में कमरे 300 से 500 रुपये में बिना आईडी और पहचान पत्र दिखाए कमरा बुक करते है.

होटलों पर जल्द की जाएगी कार्रवाई

यहीं नहीं होटलों में ग्राहकों को ऑन डिमांड पर वाट्सएप से लड़किया दिखाई जाती है और पैसे देकर सप्लाई करवा दी जाती है. इस तरह एनएच आठ पर अवैध कारोबार पुलिस की सरपरस्ती में पनपा है. पुलिस के लिए इस अवैध कारोबार को रोकना चुनोती बन चुका है.

उपखंड अधिकारी सुभाष ने नेशनल हाईवे के आसपास स्थित होटल रेस्टोरेंट पर सख्त चेकिंग अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियां किसी भी रूप में स्वीकार नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं और नगर परिषद को भी जांच करने के आदेश दिए हैं .

डीएसपी रामजीलाल चौधरी ने बताया कि होटलों में अवैध गतिविधियों की सूचना पर कई बार कार्रवाई की है, लेकिन इसके बावजूद होटल संचालक अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. उनके खिलाफ अभियान चलाकर एक बार फिर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details