किशनगढ़बास (अलवर). थानाक्षेत्र के दो गांवों में नकली मावा बनाने वाले कारखानों पर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने संयुक्त छापा मारकर करीब 1600 किलो नकली मावा पकड़ा और मौके पर ही नष्ट करवा दिया. वहीं कार्रवाई के दौरान मावा बनाने का सामान जब्त कर दो आरोपियों को गिरफतार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान, हरियाणा, यूपी, बिहार, दिल्ली सहित अनेक राज्यों में नकली मावे की सप्लाई करते थे.
बता दें कि पूर्व में भी नकली मिल्ककेक बनाने वालो के कारखानों पर पुलिस ने छापा मारकर नकली मिल्ककेक पकड़ा था. वहीं पुलिस और फूड विभाग की संयुक्त कार्रवाई से नकली मिल्ककेक बनाने वालो में हड़कम्प मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने गांव भूरपहाड़ी स्थित आसू खां, पूत्र रम्मू खां के कारखाने पर दबिश देकर 310 किलो तैयार नकली मिल्ककेक और मिल्ककेक बनाने का सामान जप्त किया है.