राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः ओलवरलोड वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई

अलवर के बहरोड़ उपखंड में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में देर शाम को हरियाणा के नांगल चौधरी से बहरोड़ कस्बे के मध्य से होकर गुजरने वाले वाहनों को वापस हरियाणा की ओर भेजा गया.

Police action, alwar news, अलवर न्यूज
पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Dec 24, 2019, 11:43 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ उपखंड में ओवरलोड वाहनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में देर शाम को हरियाणा के नांगल चौधरी से बहरोड़ कस्बे के मध्य से होकर गुजरने वाले वाहनों को वापस हरियाणा की ओर भेजा गया. साथ ही सख्त हिदायत दी कि अगर दोबारा से बहरोड़ कस्बे के अंदर से वाहन लाए गए तो जुर्माना भुगतान पड़ेगा.

ओलवरलोड वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई

बता दें कि कार्रवाई के बाद ओवरलोड वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि ओवरलोड वाहनों का कस्बे के मध्य से निकलने वाले वाहनों की आम आदमी से शिकायत मिल रही थी. जिस पर पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई करते हुए सभी वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गई.

पढ़ेंःदिल्ली-जयपुर हाईवे-8 पर पलटा बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली, लगा जाम

बता दें कि हरियाणा के नांगल चौधरी से बजरी, रोड़ी, पत्थर का अवैध खनन कर मांइनिंग कर हरियाणा, दिल्ली, धारूहेड़ा भिवाड़ी जे जाते हैं. जिसके कारण कस्बे के मुख्य मार्ग की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई. कार्रवाई के दौरान उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा, डीएसपी अतुल साहू, थाना प्रभारी जीतेंद्र सोलंकी सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details