बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ उपखंड में ओवरलोड वाहनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में देर शाम को हरियाणा के नांगल चौधरी से बहरोड़ कस्बे के मध्य से होकर गुजरने वाले वाहनों को वापस हरियाणा की ओर भेजा गया. साथ ही सख्त हिदायत दी कि अगर दोबारा से बहरोड़ कस्बे के अंदर से वाहन लाए गए तो जुर्माना भुगतान पड़ेगा.
बता दें कि कार्रवाई के बाद ओवरलोड वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि ओवरलोड वाहनों का कस्बे के मध्य से निकलने वाले वाहनों की आम आदमी से शिकायत मिल रही थी. जिस पर पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई करते हुए सभी वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गई.