अलवर. जिले के रामगढ़ थाना पुलिस और खनिज विभाग ने रविवार को बजरी खनन माफिया के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बजरी से भरा ट्रैक्टर पकड़ा. बता दें, राज्य में जगह-जगह हो रहे बजरी और पत्थर के अवैध खनन पर हाई कोर्ट की ओर से रोक लगाई गई है.
एसआई बंसीलाल ने बताया कि एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर खनिज विभाग के अभियंता हैदर अली के नेतृत्व में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. इसी के तहत मालपुर गांव की तरफ से बजरी से भरे ट्रैक्टर को चालक हाकमदीन पुत्र सपात खान निवासी दौंगडा़की थाना सिकरी बेचने के लिए ले जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे पकड़ कर रामगढ़ थाने लाया.