मुंडावर (अलवर).जिले के मुंडावर में शनिवार को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया गया. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के तहत थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने मुंडावर क्षेत्र के श्योपुर-भेडंटा स्थित नीमली के पहाड़ों में दबिश देकर अवैध खनन के पत्थर भरने गए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ लिया.
पढ़ें:अलवर: ATM ठगी रोकने के लिए पीएनबी बैंक ने बनाई नई योजना
इसके बाद अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई के तहत जब्त किए गए 8 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पुलिस थाने ले जाया गया. जिसके बाद पुलिस की ओर से अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. वहीं, मौके से ट्रैक्टर चालक और अवैध खनन माफिया पुलिस को देखकर मौके से भाग निकले. साथ ही पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
अलवर में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, पत्थरों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
सरकार की ओर से अवैध खनन पर रोक लगाया गया है. लेकिन अवैध खनन पर रोक के बावजूद क्षेत्र में लगातार खनन का काम हो रहा रहा है. ऐसे में नीमराणा थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पत्थरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. साथ ही अवैध खनन का मामला दर्ज कर लिया है.