भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र में इन दिनों परिवहन विभाग उन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में जुटा है, जिनके पास बालवाहिनी का लाइसेंस नहीं है. मंगलवार को इसी संदर्भ में विभाग की तरफ से कार्रवाई करते हुए 4 वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. जिनमें से एक वाहन को सीज किया गया है.
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र ने बताया कि जिस भी वाहन पर टैक्सी नंबर नहीं है और वह स्कूलों के परिवहन के लिए काम में लिए जा रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. विभाग की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 71B वर्तमान 919 पर हरियाणा राजस्थान की सीमा पर एक अभियान के तहत अभी तक 4 वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा चुकी है. पुष्पेंद्र ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर आगे भी कई दिनों तक जारी रहेगी.