किशनगढ़बास (अलवर).किशनगढ़बास में शुक्रवार को सतर्कता दल की टीम थाना घोड़ा गांव पहुंची. जहां उन्होंने विद्युत चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की. जिसके बाद ग्रामीणों ने विधुत सतर्कता दल की टीम पर हमला कर दिया. जिसमें टीम के दो सदस्य चोटिल हो गए. वहीं ग्रामीणों ने एईएन और ड्राइवर का मोबाइल छीन कर उन्हें बंधक बनाने का प्रयास भी किया. वहीं पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार विद्युत चोरी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सतर्कता दल की टीम थाना घोड़ा गांव पहुंची. जहां टीम ने गांव के 6 घरों में विद्युत चोरी करने वाले ग्रामीणों पर कार्रवाई की. जिस के बाद ग्रामीणों ने सतर्कता दल की टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में टीम के दो सदस्य चोटिल हो गए. वहीं एईएन और ड्राइवर का मोबाइल छिन कर उन्हें बंधक बनाने का भी प्रयास किया.