भिवाड़ी (अलवर).जिले के बहरोड़ थाना के लॉकअप से फरार गैंगस्टर पपला गुर्जर के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी चलाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Social Media नेटवर्क चलाने का आरोपी गिरफ्तार भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर गैंगस्टर पपला गुर्जर के नाम से आईडी बनाकर पिछले 8 महीनों से स्थानीय समाज के लोगों को जोड़ रहा था. वह ग्रुप में गैंगस्टर पपला गुर्जर से संबंधित पोस्ट, फोटो और हथियारों की फोटो अपलोड करता था और अपने आप को पपला गुर्जर बताकर लोगों में भय पैदा करता था. साथ ही ठगी की वारदात को अंजाम देता था.
पढ़ें-अलवर: खेतड़ी में युवक की हत्या मामले से जुड़ा पपला का नाम, हिरासत में 18 लोग
अमनदीप कपूर ने बताया कि मामले की सूचना पर भिवाड़ी पुलिस ने आरोपी अरबाज को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावनाएं हैं.
पपला गुर्जर फरारी मामला
गौरतलब है कि 6 सितंबर तड़के 3 बजे पपला गुर्जर को स्कॉर्पियो गाड़ी और करीब 32 लाख रुपए कैश के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद तड़के 4 बजे पुलिस पपला को बहरोड़ थाना लेकर आई. सुबह करीब 9 बजे पपला के साथी उसे थाने से छुड़ा ले गए. महज 7 मिनट में इस पूरी घटना को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया.
हरियाणा से ताल्लुक रखने वाला बदमाश राजस्थान पुलिस पर एके-47 से फायरिंग कर भाग खड़े हुए. प्रदेश में संभवतः यह पहला मामला था. वहीं, इस वारदात ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की कलई खोलकर कर दी. वहीं, मामले में पुलिस अबतक 12 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. 10 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस गैंगस्टर पपला गुर्जर तक नहीं पहुंच पाई है. पुलिस गैंगस्टर को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.