अलवर.जिले के उद्योग नगर थाना पुलिस ने घर में सो रही 7 साल की मासूम का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को 4 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार परिवादी ने मामला दर्ज कराया कि सभी लोग घर के बरामदे में सो रहे थे.
जहां रात करीब 12 बजे के आसपास जब उनकी नींद खुली तो देखा की उसकी 7 साल की बेटी बिस्तर पर नहीं थी. जिस पर पिता ने उसकी तलाश की तो देखा की आरोपी जोहड़ की तरफ से उसे लेकर आ रहा था. वहीं, जब उसने बच्ची के पिता को देखा, तो उसे वहीं छोड़कर भाग गया.
दुष्कर्म का आरोपी 4 घंटे में गिरफ्तार जब उन्होंने अपनी बेटी से पूछा तो उसने बताया कि आरोपी ने उसके साथ जोहड़ पर गंदा काम किया है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर थाना अधिकारी शिवराम गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को बालिका से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार लिया.
पढ़ें-श्रीगंगानगरः घर मिलने गई प्रेमिका की हत्या, प्रेमी ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट
दिव्यांग बदमाश 4 साल बाद गिरफ्तार
विशाखापट्टनम की कम्प्यूटर मार्केटिंग फर्म के व्यक्तियों से ठगी और अपहरण के मामले में फरार शातिर आरोपी को रामगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उक्त संबंध में पुलिस थाना रामगढ़ के प्रकरण संख्या 280/2017 धारा 364ए, 365, 368 आईपीसी में मामला दर्ज हुआ है. जिसमें विशाखापट्टनम में कम्प्यूटर मार्केटिंग का काम करने वाले दो व्यक्ति जोगाराव और सत्यनारायण विशाखापट्टनम से ट्रेन के जरिए मथुरा होते हुए जाडौली बास रेल्वे स्टेशन पहुंचे थे.
दिव्यांग बदमाश 4 साल बाद गिरफ्तार पढ़ें-CM गहलोत ने कोरोना योद्धाओं के तौर पर तैनात अजमेर पुलिस जवानों से की बात
जहां से जाडौली बास इलाका में आरोपी अरसद और उसके साथियों ने उनकी जेब में रखी नगदी, सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल छीन लिए थे. जिसके बाद से आरोपी काफी वक्त से फरार चल रहे थे. पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशानुसार शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और दीपक शर्मा वृताधिकारी, वृत दक्षिण के सुपरविजन में पुलिस थाना रामगढ़ के थानाधिकारी वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया.
दिव्यांग बदमाश 4 साल बाद गिरफ्तार गठित टीम और भरतपुर डीएसटी टीम के सहयोग से आरोपी की ओर से काम में लिए जा रहे मोबाइल और बैंक खाता के आधार पर पहचान की और करीब 4 साल से फरार चल रहे अरसद पुत्र रूज्जा मेव (30) साल निवासी दौसरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को शुक्रवार को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त से प्रकरण में पूछताछ और अन्य वारदातों के संबध में पूछताछ की जा रही हैं. बता दें कि अभियुक्त अरसद का दाहिना पैर वर्ष 2011 से कटा हुआ हैं. जिसने प्लास्टिक का पैर लगा रखा है.